Sunday, October 21, 2012

CUT OFF MARKS FOR JEE IN RAJASTHAN BOARD


आईआईटी-जेईई परीक्षा के लिए कट आफ मार्क्स 
अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आईआईटी-जेईई परीक्षा के लिए निर्घारित 20 परसनटाइल फार्मूले के मद्देनजर वर्ष 2012 की मुख्य परीक्षा नतीजों के आधार पर संभावित  कट ऑफ मार्क्स घोषित कर दिए हैं। केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्रालय के निर्देश पर केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जेईई परीक्षा का 20 परसनटाइल फार्मूला तय कर रखा है।
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुभाष गर्ग ने बताया कि फिलहाल जारी किए कट ऑफ मार्क्स विद्यार्थियों के अनुमान के लिए है। अलबत्ता अंतिम कट ऑफ मार्क्स में मामूली परिवर्तन हो सकता है। जेईई में प्रविष्ट होने के लिए राजस्थान बोर्ड के परीक्षार्थियों के लिए मुख्य परीक्षा 2013 का परिणाम आधार होगा।
यह है कट ऑफ मार्क्स
सामान्य श्रेणी परीक्षाथी- 331 अंक 66.20 प्रतिशत
अनुसूचित जाति-315 अंक 63 प्रतिशत
अनुसूचित जनजाति- 309 अंक 61.80 प्रतिशत
अन्य पिछड़ा वर्ग- 327 अंक 65.40 प्रतिशत
विद्याार्थियों को मिलेगा सुधार का अवसर
डॉ. गर्ग ने बताया कि  वर्ष 2013 की जेईई परीक्षा में पात्रता के लिए राजस्थान बार्ड द्वारा आयोजित 2011 एवं 2012
की परीक्षाओं में गणित विषय सहित उत्तीर्ण विज्ञान वर्ग के परीक्षार्थियों को अपने परिणाम सुधार के लिए विशेष अवसर मिलेगा। यह मौका महज विज्ञान वर्ग में गणित विषय से 2011 एवं 12 में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को मिलेगा। नियमित विद्यार्थी अपने विद्यालय तथा स्वयंपाठी विद्यार्थी अग्रेषण अघिकारी के माध्यम से सुधार के लिए आवेदन-पत्र प्रस्तुत करेंगे।
ऑनलाइन आवेदन की तिथि घोषित
परिणाम सुधार के लिए  विशेष परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन  करने की अंतिम तिथि 9 नवम्बर 12 एवं ऑन लाइन श्ुाल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 10 नवम्बर तय की गई है। नियमित परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 450 रूपए, जबकि स्वयंपाठी विद्यार्थियों के लिए 500 रूपए शुल्क तय किया गया है। यह शुल्क आईसीआईसीआई बैंक की किसी भी शाखा में जमा कराया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment