Sunday, January 05, 2014

Its Official: RPET 2014 will take place

राज्य सरकार ने प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) से एडमिशन कराने का निर्णय बदलकर राजस्थान प्री इंजीनियरिंग टेस्ट (आरपीईटी) के जरिए ही राज्य के सभी गवर्नमेंट व प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन कराने का निर्णय लिया है।
30 दिसंबर को तकनीकी शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव आरके गुप्ता ने बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन जोधपुर, राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी, कोटा सहित राज्य के सभी गवर्नमेंट कॉलेजों के प्रिंसिपल को आदेश जारी किए हैं।
गुप्ता ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2014-15 में राज्य के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में जेईई के बजाय आरपीईटी के जरिए ही एडमिशन होंगे। जेईई के जरिए एडमिशन का निर्णय सरकार ने बदल दिया है। गुप्ता के अनुसार, जेईई के बजाय आरपीईटी से ही एडमिशन कराने के पीछे कारण राजस्थान में अधिकतर ग्रामीण एरिया होना है।
Source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment